छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: IED विस्फोट में 3 जवान शहीद, कई पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से सटे तेलंगाना क्षेत्र में कर्रेरगुट्टा ऑपरेशन के दौरान बड़ा नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने बारूदी सुरंग (IED) विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया, जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं। कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलंगाना पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, तभी वाज़ेड इलाके के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। विस्फोट के तुरंत बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलाबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है।
हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शहीद जवानों की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
22 से अधिक नक्सली ढेर
इस बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कर्रेरगुट्टा पहाड़ियों में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक 22 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन बस्तर क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई मानी जा रही है। सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।