जगदलपुर में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर का संदिग्ध हालात में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता (ईई) डीएस नेताम का शव उनके सरकारी आवास से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घर पर अकेले रहते थे इंजीनियर
जानकारी के मुताबिक, डीएस नेताम जगदलपुर के लोक निर्माण विभाग क्षेत्र क्रमांक-2 में पदस्थ थे और भंगाराम चौक के पास स्थित सरकारी आवास में अकेले रहते थे। सोमवार को जब वे कार्यालय नहीं पहुंचे और कई बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उनके सहकर्मी उन्हें देखने घर पहुंचे। वहां उन्हें चेयर पर मृत अवस्था में पाया गया।
कर्मचारियों को लगा झटका, पुलिस को दी गई सूचना
ईई नेताम को इस हालत में देख कर्मचारियों को गहरा सदमा लगा और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दो दिन पहले हुई मौत की आशंका
विभाग के अनुसार, नेताम कांकेर जिले के रहने वाले थे और शनिवार को आखिरी बार दफ्तर में नजर आए थे। उनके घर के बाहर दो दिनों का अखबार पड़ा हुआ मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत दो दिन पहले ही हो गई थी। हालांकि, अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है। इस घटना से विभाग के कर्मचारी और अधिकारी स्तब्ध हैं और पूरे इलाके में शोक की लहर है।