पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने वाले 17 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई, कलेक्टर ने भेजा कारण बताओ नोटिस

2025-02-17 21:43:38
पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने वाले 17 अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई, कलेक्टर ने भेजा कारण बताओ नोटिस
कवर्धा जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 16 फरवरी को मतदान सामाग्री वितरण में अनुपस्थित रहने वाले 17 अधिकारी-कर्मचारियों को रिटर्निंग अफसर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है.
जारी आदेश में बताया गया है कि अधिकारी और कर्मियों को बिलासपुर रोड स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी समिति में मौजूद रहना था, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके. इनमें से 17 कर्मी निर्धारित तारीख पर मौके पर नहीं पहुंचे. इनकी अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन कार्य में अवरोध उत्पन्न हुआ, जो छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 24 एवं 25 का उल्लंघन माना गया है.